योगी कैबिनेट के पहले फेरबदल में 6 से 7 नए चेहरों को मिल सकती है जगह
Monday, 29 July 2019, 11:05:00 AM : www.dainikgrenoexpress.com
लखनऊः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार पर अंततः मुहर लग गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ ही दिनों में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी से गुर्जर समाज और पूर्वांचल से अनुसूचित जाति के एक चेहरा योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि कुल 6 से 7 नए चेहरों को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. ऐसी भी खबर है कि यूपी सरकार के कई मौजूदा मंत्रियों के विभागों की अदला बदली की जा सकती है.
इसके साथ ही ऐसी भी खबर है कि योगी सरकार के कुछ राज्य मंत्रियों को कैबिनेट दर्जा मिल सकता है. डॉ महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सुरेश राणा और उपेंद्र तिवारी कैबिनेट के रेस में शामिल हैं.