शपथ ग्रहण से चंद घंटों पहले संभावित मंत्रियों को PMO से जाने लगे फोन, जानिए इनके नाम
Thursday, 30 May 2019, 10:39:00 AM : www.dainikgrenoexpress.com
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से चंद घंटों पहले उनके संभावित मंत्रियों के नामों की तस्वीर साफ होने लगी है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन संभावित मंत्रियों को पीएमओ की ओर से मंत्रिमंडल में उनके शामिल होने के लिए न्योता देने के उद्देश्य से फोन पहुंच रहे हैं. इनमें अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल हैं.
अभी तक पीएमओ की ओर से जिन संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचे हैं, उनमें जितेंद्र सिंह, रामदास अठावले, किशन रेड्डी, राम विलास पासवान, सुरेश अंगड़ी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी के नाम शामिल हैं.